">
कहा जाता है कि जैसा बीज होगा वैसी ही फसल और पैदावार होगी. यानी अच्छा बीज तो अच्छी पैदावार. बावजूद इसके देश में आधे से ज्यादा बीज बगैर Certification यानी सत्यापन के बिक रहे हैं. इससे निपटने के लिए मोदी सरकार बीजों का Certification अनिवार्य बनाने पर विचार कर रही है.