कृषि विधेयकों को लेकर किसानों का गुस्सा कम होता नजर नहीं आ रहा है। किसानों और उनके संगठनों ने 25 सितंबर को भारत बंद का ऐलान है लेकिन पंजाब गुरुवार से ही आंदोलन तेज हो गया है। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी से जुड़े किसानों ने अमृतसर में रेलवे ट्रेक पर बैठकर प्रदर्शन किया। किसानों ने 26 सितंबर तक रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है।

28 ट्रेने 24 सितम्बर से रद्द
किसानों के आंदोलन को देखते हुए पंजाब में रेलवे के फिरोजपुर मंडल ने 14 रेलमार्ग पर रेलगाड़ियों की आवाजाही रद्द कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है। हालांकि, मालगाड़ियों के संचालन पर हालात को देखते हुए फैसला लिया जाएगा।

एमएसपी की मांग को लेकर किसानों का घमासान जारी है। लेकिन सरकार का कहना है कि एमएसपी कानून का हिस्सा नहीं है। कृषि मंत्री ने साफ कह दिया है कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी हक नहीं देगी। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक बयान में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, ‘न तो पहले एमएसपी कानूनी हक था और न ही अब एमएसपी कानूनी हक होगा’ उन्होंने किसानों से कहा कि इन कानूनों को कार्यान्वित होने दीजिए निश्चित रूप से आपके जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आएगा।