केंद्र के कृषि विधेयकों के खिलाफ देश भर में किसानों ने प्रदर्शन किया है. इसमें छत्तीसगढ़ और बिहार के किसानों ने भी हिस्सा लिया. छ्त्तीसगढ़ में किसानों ने कृषि विरोधी विधेयकों को वापस लेने की मांग की.
बिहार में किसानों ने बिहार किसान मंच के बैनर तले चक्का जाम कर प्रदर्शन किया. किसानों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार इन विधेयकों के जरिए खेती को कारपोरेट्स के हवाले करना चाहती है.