कृषि विधेयकों के खिलाफ 25 सिंतबर को देश भर के किसान और किसान संगठनों ने भारत बंद बुलाया है. इस बीच विपक्षी दलों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. संसद में 18 विपक्षी दलों ने संसद के मानसून सत्र की बाकी कार्यवाही का बहिष्कार किया है. वहीं, उत्तराखंड में कांग्रेस ने केंद्र के विधेयकों का विरोध किया है. एक दिन के विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और विधायक प्रीतम सिंह ट्रैक्टर पर विधानसभा के लिए निकले. उनके साथ मनोज रावत, काजी निजामुद्दीन और आदेश चौहान था. उनके ट्रैक्टर पर लगे बैनर पर लिखा था- ‘किसान विरोधी काला कानून वापस लो’. हालांकि, पुलिस ने उन्हें विधानसभा पहुंचने से पहले ही रोक लिया. इसके बाद विधायकों ने वहीं पर एक दिन का धरना शुरू कर दिया.
कांग्रेस के अलावा कृषि अध्यादेश के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी विधानसभा जाने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने उन्हें भी आगे नहीं जाने दिया. इस दौरान पुलिस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोक हुई.
उत्तराखंड ही नहीं, पंजाब और हरियाणा में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त आंदोलन किया. अमृतसर में कृषि विधेयकों के खिलाफ प्रदर्शन में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हुए. लुधियाना में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया. यहां पर भी कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर रैली निकाली.