कृषि क़ानून को लेकर सरकार और संयुक्त किसान मोर्चे की 20 जनवरी को विज्ञान भवन, दिल्ली में हुई 10वीं वार्ता में क्या हुआ? किन बातों पर बात आगे बढ़ी, किन पर नहीं?
वार्ता के साँप-सीढ़ी के खेल में किसान सीढ़ी चढ़े या उतरे? अगली बैठक की तारीख़ है
22 January. सुनिए हिंद किसान की All India Kisan Sabha के General Secretary, #HannanMollah से ये ख़ास बातचीत जो इस बैठक में मौजूद रहे।
कृषि क़ानून: 10वीं वार्ता रही फ़ेल या बढ़ी आगे?
कृषि क़ानून को लेकर सरकार और संयुक्त किसान मोर्चे की 20 जनवरी को विज्ञान भवन, दिल्ली में हुई 10वीं वार्ता में क्या हुआ? किन बातों पर बात आगे बढ़ी, किन पर नहीं? वार्ता के साँप-सीढ़ी के खेल में किसान सीढ़ी चढ़े या उतरे? अगली बैठक की तारीख़ है 22 January. सुनिए हिंद किसान की All India Kisan Sabha के General Secretary, #HannanMollah से ये ख़ास बातचीत जो इस बैठक में मौजूद रहे।