मथुरा के किसानों के लिए अब सिंचाई का एकमात्र ज़रिया मॉनसून रह गया है। नहर इस कदर सूख चुकी है कि उसमें पानी की एक बूंद तक नहीं है। जिन किसानों के पास ट्यूबवेल है वो तो खेत सींच ले रहे हैं, लेकिन ये सबके बस की बात नहीं है। मथुरा से योगेश भारद्वाज की रिपोर्ट।