मध्य प्रदेश सरकार ने जब लहसुन के लिए किसानों को 800 रुपये भावांतर योजना के तहत देने का एलान किया तो किसानों को घाटे से उबरने की उम्मीद जग गई। लेकिन आज आलम ये है किसान लहसुन बेचने के बजाए फेंकने को मजबूर हो रहे हैं। देखिये मध्य प्रदेश के नीमच से विजीत राव की रिपोर्ट.