बिहार के सुपौल के परियाही गांव में न तो सड़क है और न ही नदी पार करने के लिए पुल। इलाके के लोग खुद ही बांस का पुल बनाते है और उसी पर आवाजाही करते है। बुनियादी सुविधाओं के अभाव में बाढ़ के दिनों में हालात और बिगड़ जाते हैं। देखिए सुपौल से प्रियरंजन सिंह की रिपोर्ट।